गुडग़ांव, संविधान निर्माता
बाबा डा. भीमराव अंबेडकर के
129वें जन्म दिवस पर विभिन्न संस्थाओं व बुद्धिजीवियों द्वारा
श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक रुप से यह आयोजन
नहीं हो सका। इसलिए राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में समाजसेवियों व
बुद्धिजीवियों ने अपने घरों में ही बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर
पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। क्षेत्र के समाजसेवी राजेश पटेल का
कहना है कि देश में बाबा साहब जैसा कोई भी इंसान पैदा नहीं हुआ, जिसने
सभी वर्गों का ध्यान रखा और उन्हें संविधान में समुचित अधिकार भी दिलाए।
बाबा साहब किसी वर्ग विशेष के ही नहीं, अपितु सभी वर्गों के सर्वमान्य
रहे हैं। इसी प्रकार भीम सेना के सतपाल तंवर, श्रमिक नेता अनिल पंवार व
अंबेडकर सभाओं ने भी अपने कार्यालयों में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प
अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Comment here