गुरुग्राम, किसान आंदोलन को गुडग़ांव का संयुक्त किसान
मोर्चा भी अनिश्चितकालीन धरने के माध्यम से सहयोग कर रहा है। मोर्चा का
शुक्रवार को 54वें दिन भी धरना जारी रहा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोख
सिंह ने धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गत दिवस रेल रोको
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार
द्वारा थोपे गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों में ही नहीं, अपितु आमजन
में भी जबरदस्त आक्रोश है। रेल रोको कार्यक्रम को जनता का भी भारी समर्थन
मिला है और यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल भी रहा। राव कमलवीर, आरएस राठी,
गजे सिंह कबलाना का कहना है कि किसान आंदोलन अब जनांदोलन बन चुका है। इन
कानूनों से किसी का भी भला होने वाला नहीं है। सरकार को इन कानूनों को
वापिस लेना ही पड़ेगा। उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया कि किसानों के
संगठनों से वार्ता कर इन तीनों कानूनों को रद्द किया जाए और एमएसपी की
गारंटी देने वाला कानून बनाया जाए, ताकि देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं
पर पिछले 3 माह से डटे किसान वापिस अपने घरों को जा सकें। किसान संगठन
पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि जब तक ये तीनों कानून वापिस नहीं हो जाते,
तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। धरने को समर्थन देने वालों का सिलसिला
जारी है। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं व श्रमिक
यूनियनों के प्रतिनिधि धरने में शामिल हुए।
संयुक्त किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना 54वें दिन भी जारीकृषि कानूनों के खिलाफ जनता में है जबरदस्त आक्रोश


https://t.me/dragon_money_mani/32