गुडग़ांव, भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिलान्यास के
अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में दीप प्रज्जवलित कर खुशी व्यक्त की
गई। इस मौके पर महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपने घरों के
द्वारों पर दीप जलाकर भगवान श्रीराम का जयघोष किया। महिलाओं के साथ-साथ
बच्चों में भी उत्साह दिखाई दिया। क्षेत्र स्थित पीजी में भगवान श्रीराम
के श्रद्धालु हेमंत रावत ने 500 से अधिक घी के दीये जलाए। जिससे पूरा
पीजी जगमगा उठा। हेमंत रावत, दौलत, गायत्री पटेल, मंजू, अंजलि आदि का
कहना है कि लंबे संघर्ष और कारसेवकों के बलिदान के बाद यह सुअवसर आया है।
अब भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरु हो गया है। सही मायने में कहा जाए
तो आज ही दीपावली है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम हिंदूओं की आस्था का
प्रतीक हैं। काफी संघर्ष के बाद भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य
शुरु हुआ है। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने लड्डू वितरित कर व पटाखे
छोडक़र अपनी खुशी व्यक्त की।
priligy pills Teriparatide, recombinant human PTH 1 34, is the only anabolic agent currently available in the U