गुरुग्राम, भगवान श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समर्पण
निधि अभियान समिति ने प्रदेश विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद
गहलोत के सैक्टर 28 स्थित आवास पर पहुंचकर उनके द्वारा कारसेवक के रुप
में की गई कार सेवा के लिए उनका अभिनंदन भी किया। गहलोत ने समिति के
सदस्यों को उस दौरान के सभी अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि इन सभी
कारसेवकों व धर्मप्रेमियों की बदौलत ही अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर
का निर्माण संभव हो पाया है, जो सदियों से अटका हुआ था। उन्होंने बताया
कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए की गई कारसेवा के दौरान उत्तरप्रदेश के
मुरादाबाद जेल में गुुडग़ांव से अनेकों कारसेवकों ने 10 दिन जेल में बिताए
थे, जिनमें वह स्वयं भी एक थे। इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री सुरेंद्र
गहलोत, रामजन्म भूमि अभियान के अमन शर्मा, हरीश, अजीत यादव, संजीव सैनी,
अनिल कश्यप, डा. अशोक दिवाकर, जगदीश ग्रोवर, सुमेर सिंह, महावीर
भारद्वाज, सुशील, चंद्रकांत, रामवीर भाटी आदि शामिल रहे।
श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि अभियान समिति ने कारसेवक गोपीचंद गहलोत का किया अभिनंदन


https://t.me/s/Top_BestCasino/173
https://t.me/s/officials_pokerdom/3627
https://t.me/s/Monro_officials
https://t.me/kazino_s_minimalnym_depozitom/23