गुरुग्राम। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर शहर के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न मंदिरों में श्रीरामचरित मानस व सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान व भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधक, मंदिर समिति के पदाधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। मंदिर के पंडित अतुल शास्त्री का कहना है कि श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा और भक्ति भाव से सुंदरकांड का पाठ किया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने राम नाम का गुणगान किया और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। अतुल शास्त्री का कहना है कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है, जिसे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सभी ने एक दूसरे को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभकामनाएं भी दी।
श्री कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम मंदिर का द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

