NCRदेशबिज़नेसराज्य

शॉपिंग मॉल्स में ग्राहक पहुंच रहे हैं कम ही संख्या में स्टोर संचालक ग्राहकों को भेज रहे हैं लुभावने मैसेज

गुडग़ांव, जिला प्रशासन ने अनलॉक-2 के दौरान शहर के
विभिन्न क्षेत्रों स्थित शॉपिंग मॉल्स को कोरेाना से बचाव के लिए आवश्यक
दिशा-निर्देशों का पालन करने के आदेशों के साथ खोलने की अनुमति दे दी थी।
इन शॉपिंग मॉल्स को खुले 4 दिन हो गए हैं, लेकिन ग्राहकों की संख्या में
कोई वृद्धि दिखाई नहीं दे रही है। बड़ी कम संख्या में ग्राहक इन मॉल्स
में पहुंच पा रहे हैं। हालांकि मॉल्स संचालक ग्राहकों को आकर्षित करने के
लिए मैसेज भेजकर विशेष ऑफर भी दे रहे हैं, ताकि ग्राहक लुभावने ऑफर देखकर
मॉल्स में खरीददारी करने के लिए आ सकें, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे
रहा है। मॉल संचालकों का कहना है कि वे अपने ग्राहकों को और अधिक अच्छी
सेवाएं देने के लिए प्रयासरत हैं। मॉल परिसर स्थित स्टोर्स के संचालक भी
70 प्रतिशत तक डिस्काउंट और एक के साथ एक फ्री देने का आश्वासन भी
ग्राहकों को दे रहे हैं। कुछ स्टोर संचालक तो शॉपिंग बाउचर भी शॉपिंग
करने पर दे रहे हैं। स्टोर संचालकों का कहना है कि वे हिम्मत नहीं हारे
हैं। आने वाले दिनों में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि अवश्य होगी,
लेकिन पहले जैसे हालात होने में समय अवश्य लगेगा।

Comment here