NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्यस्वास्थ्य

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमराई

गुरुग्राम, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था
चरमराई हुई है। नगर निगम प्रशासन दावे करता रहा है कि सफाई व्यवस्था को
चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सभी क्षेत्रों में सफाईकर्मी तैनात किए हुए
हैं, लेकिन इन सफाईकर्मियों की लापरवाही के कारण शहर के विभिन्न
क्षेत्रों में सडक़ों व फुटपाथों पर कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं, जिससे
क्षेत्रवासियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धनवापुर
रोड पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों ने सडक़ व फुटपाथ को भी
कूड़ाघर बना कर रख दिया है। सैक्टर 4 से लगती धनवापुर रोड़ पर जहां पहले
से ही अवैध रुप से ग्रीन बैल्ट पर अतिक्रमण किया हुआ है, वहीं गंदगी के
ढेर लगाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रीन बैल्ट पर जहां एक निजी स्कूल
ने अतिक्रमण कर साईकिल व वाहन पार्किंग बना दी है, वहीं डेयरी संचालक
अपने पशु भी बांधते दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस
बारे में क्षेत्र के पार्षद से लेकर निगम के उच्चाधिकारियों तक से शिकायत
कर ली गई है, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। गंदगी
के फैलने से विभिन्न संक्रामक बीमारियां फैलने का भय भी लोगों में
व्याप्त होता जा रहा है।

Comment here