गुडग़ांव, सैक्टर 21 क्षेत्र स्थित हुडा मार्किट में शराब
की दुकान खोले जाने का क्षेत्रवासियों ने कड़ा विरोध किया है। सैक्टर की
आरडब्ल्यूए के प्रधान शशिपाल यादव का कहना है कि क्षेत्र में शराब की
दुकान खोले जाने का क्षेत्रवासी विरोध करते आ रहे हैं। शराब की दुकान खुल
जाने से क्षेत्र की शांति खत्म होने की आशंका है। शराब की दुकान पर
असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहेगा, जिससे मार्किट में आने वाली
युवतियों व महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। उनका
कहना है कि एक किलोमीटर के दायरे में ही पहले से 10-12 शराब की दुकानें
खुली हुई हैं। आरडब्ल्यूए ने भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव को
ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया है कि क्षेत्र में शराब की दुकान न खोली जाए।
भाजयुमो के जिला सचिव रवि बंसल का कहना है कि मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने
क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन भी दिया है। इस
प्रदर्शन में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने भी
बढ़-चढक़र भाग लिया।
Comment here