गुडग़ांव, सामाजिक संस्था विप्र फाउण्डेशन जनकल्याण के
कार्यों में सदैव से ही अपना योगदान देती रही है। समाज के अन्य संगठनों
को भी संगठित कर जनकल्याण के कार्यों में उनसे योगदान कराती आ रही है।
कोरोना वायरस महामारी में जरुरतमंदों को भोजन आदि भी उपलब्ध करा रही है।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य सत्यदेव शर्मा का कहना है कि संस्था सनातन धर्म
शिव मंदिर कमेटी के सहयोग से जरुरतमंद लोगों को बड़ी संख्या में भोजन
उपलब्ध करा रही है। संस्था के संरक्षक योगेश हिलालपुरिया भी जरुरतमंदों
को भोजन वितरित करते हुए संस्था के प्रयासों की सराहना कर चुके हैं। उनका
कहना है कि क्षेत्र के निगम पार्षद योगेंद्र सारवान भी संस्था की इस
मुहिम में पूरा सहयोग कर रहे हैं। संस्था के अनिल अत्री, नरेंद्र गौड़ व
सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि विपदा एवं विषम सामाजिक परिस्थितियों में
एक आह्वान पर समाज सदैव सेवा के लिए तत्पर मिलता है। इस नेक कार्य में
संस्था के पवन कुमार, राज पाठक, संदीप, किशन ठाकुर, रवि पाठक, सुरेंद्र
जांघु, प्रदीप, छोटेलाल व कुलदीप आदि सहयोग कर रहे हैं।
where can i buy priligy in usa Allahham A, Stewart PJ