NCRदेशराज्य

विदेशी सामान का बहिष्कार, स्वदेशी का प्रचार-प्रसार सामाजिक संस्थाओं ने ईकोग्रीन का ठेका रद्द कराने का चलाया अभियान

गुडग़ांव, देश व देशवासियों को आत्मनिर्भर  बनाने के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आग्रह का प्रचार-प्रसार करने के लिए कई
सामाजिक संस्थाएं व समाजसेवी भी अपना पूरा योगदान देने में लगे हैं।
विदेशी सामान खरीदने की बजाय स्वदेशी सामान खरीदने के लिए लोगों को
जागरुक भी किया जा रहा है। सामाजिक संस्था गुरुग्राम मेरा-मैं गुरुग्राम
का के अध्यक्ष अजय सिंहल ने वोकल फॉर लोकल अभियान शुरु किया हुआ है। अजय
सिंहल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर बनने और
स्वदेशी अपनाने का आह्वान देशवासियों से 2 सप्ताह पूर्व किया था।
देशवासियों ने विदेशी सामान की जगह अब स्वदेशी सामान को महत्व देना शुरु
कर दिया है। इस कार्य में कई सामाजिक संगठन व समाजसेवी भी जुटे हुए हैं।
उनका कहना है कि विदेशी कंपनी ईकोग्रीन के खिलाफ भी आवाज उठनी शुरु हो गई
है। उनका कहना है कि संगठन ने सरकार से आग्रह किया है कि ईकोग्रीन से
सफाई का काम वापिस लिया जाए और किसी स्वदेशी कंपनी को सौंपा जाए। इसके
लिए जन-जागरण अभियान भी शुरु किया जा रहा है। यह अभियान 3 चरणों में
होगा। पहला चरण 10 जून तक का है, जिसमें करीब 10 हजार पत्र प्रदेश के
मुख्यमंत्री को संगठन की ओर से भेजे जाएंगे कि ईकोग्रीन का ठेका रद्द
किया जाए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रुप से या फिर ईमेल
द्वारा भी मुख्यमंत्री से ईका्रेग्री के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा।
उनका कहना है कि शहरवासियों को भी गोष्ठियों,ज्ञापन,प्रदर्शन आदि के
माध्यम से ईकोग्रीन के खिलाफ जागरुक किया जाएगा। उनका कहना है कि
ईकोग्रीन गुडग़ांव व फरीदाबाद में सफाई का काम करती है। यह कंपनी कूडा
निस्तारण में कसौटी पर खरी नहीं उतरी है। कंपनी ने ठेका लेते समय आश्वस्त
किया था कि कूडा निस्तारण से वह 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी करेगी,
लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ईकोग्रीन को लेकर संस्था ने जन संपर्क अभियान भी
शुरु कर दिया है।

Comments (1)

  1. Tuy chỉ mới xuất hiện trên bản đồ cá cược, 888slot app nhưng nơi đây đã đặt ra sứ mệnh táo bạo: “Mang đến trải nghiệm cá cược công bằng, hiện đại và đậm chất cá nhân hóa cho người chơi toàn cầu”. TONY12-16

Comment here