गुरुग्राम। गांव वजीराबाद के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण से भव्य एवं श्रद्धापूर्ण कलश यात्रा निकल गई। इस कलश यात्रा का उद्देश्य सुख-समृद्धि, भाईचारा एवं शांति की कामना के साथ बाबा खोली वाले धाम मंदिर में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ करना रहा।
प्रदीप वजीराबाद ने बताया कि कलश यात्रा में सेंकड़ों की संख्या में माताएं-बहनें, बुजुर्ग एवं श्रद्धालु भक्तजन शामिल हुए। यात्रा से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना कर कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके पश्चात भगवान के भजनों और कीर्तन की मधुर धुनों पर झूमते हुए श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिव मंदिर से पूरे गांव में भ्रमण करते हुए बाबा खोली धाम मंदिर तक करीब दस किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा निकाली। इस कलश यात्रा ने भक्तिमय वातावरण बना दिया और दृश्य अत्यंत मनोहारी रहा। गांव में हर वर्ष दिसंबर माह में भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया जाता है। कथा के समापन के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें सेंकड़ों साधु-संत एवं श्रद्धालु शामिल होते हैं। साथ ही गौशाला एवं मंदिर से जुड़े वार्षिक कार्यक्रम भी इसी अवसर पर संपन्न किए जाते हैं। समापन के दिन आयोजित विशाल भंडारा एक मेले का रूप ले लेता है। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में पूर्व पार्षद कुलदीप बोहरा, महंत गिरिराज महाराज, बालू यादव, पिंकी लाल नंबरदार, नवीन, मनोज बोहरा, अजीत यादव, पवन यादव, लक्ष्य, दक्ष, केशव, विनोद सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
वजीराबाद खोली धाम प्राचीन शिव मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा

