अध्यात्मअर्थव्यवस्थादेश

लॉकडाउन के पहले दिन शहर के अधिकांश क्षेत्र पड़े रहे सूने बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं पुलिसकर्मी

गुडग़ांव, प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ते वायरस के प्रकोप से
प्रदेशवासियों को बचाने के लिए बीती देर सायं गुडग़ांव में लॉकडाउन की
घोषणा कर दी है, जिसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोडक़र अन्य सभी रोडवेज,
मेट्रो, ऑटो, रेल सेवाएं आदि का संचालन बंद कर दिया है, ताकि लोग एक
दूसरे के संपर्क में आने से बचें तभी कोरोना से बचाव संभव है। जिला
प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन को लागू कराने के लिए पूरी व्यवस्था
चाक-चौबंद की है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों, डाकखाना
चौक, सोहना चौक, सैक्टर 4,5,7 क्रॉसिंग, राष्ट्रीय राजमार्ग, हुडा के सभी
आवासीय सैक्टरों, मेट्रो स्टेशनों के आस-पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी
तैनात कर दिए हैं, ताकि बेवजह लोग शहर में न घूम सकें। जिला प्रशासन ने
आवश्यक सेवाओं बिजली, पानी, सफाई, मेडिकल स्टोर्स आदि को लॉकडाउन से
मुक्त रखा है। इन सेवाओं में अपना योगदान देने वाले कर्मचारी व लोग
लॉकडाउन के दौरान शहर में आ जा सकते हैं। शहर का मुख्य सदर बाजार स्थित
मेडिकल व कुछ किरयाना की दुकानों को छोडक़र पूरा बाजार सूना पड़ा दिखाई
दिया। इसी प्रकार ओल्ड व न्यू रेलवे रोड, जैकमपुरा मार्किट व अन्य
सैक्टरों की मार्किटों में भी यही हाल दिखाई दिया। केवल आवश्यक वस्तुओं
की दुकानें ही खुली हुई थी। बड़े-बड़े शोरुम आदि में भी ताला पड़ा दिखाई
दिया। हालांकि शहरी क्षेत्र में सीएनजी ऑटो चलते दिखाई दिए। निजी वाहनों
में भी लोग सवार होकर जाते दिखाई दिए। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों
में प्रशासन इन पर भी शिकंजा कसेगा। हालांकि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन
ने औद्योगिक क्षेत्रों स्थित सभी इकाईयों को भी बंद कर दिया है। इन
इकाईयों में कार्यरत कर्मियों को भी घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।

{“supports_spdy”:true}},{“www.dccomics.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“images1-fabric.practo.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p4-banuskookowhk-4vjjy7t7s62wzs52-823889-s1-v6exp3-v4.metric.gstatic.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p4-banuskookowhk-4vjjy7t7s62wzs52-823889-i2-v6exp3.ds.metric.gstatic.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p4-banuskookowhk-4vjjy7t7s62wzs52-823889-i1-v6exp3.v4.metric.gstatic.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p4-banuskookowhk-4vjjy7t7s62wzs52-if-v6exp3-v4.metric.gstatic.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“x.dlx.addthis.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p.nexac.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“sarkariniti.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“accounts.doubleclick.net:443”:{“supports_spdy”:true}},{“in.finance.yahoo.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“finance.yahoo.com:443”:{“supports_spdy”:true}

Comment here