गुडग़ांव, समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का
निर्वाह करते हुए सामाजिक संस्था मेवात मित्र मंडल, सेवा भारती व मुस्कान
फाउण्डेशन द्वारा संयुक्त रुप से सोहना चौक स्थित सिद्धेश्वर स्कूल में
रक्तदान शिविर का लॉकडाउन के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया
गया। इस शिविर में 100 रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। संस्था
के संपर्क प्रमुख मोहित गुप्ता व अशोक का कहना है कि रक्तदान शिविर में
रक्तदान करने आए रक्तदाताओं ने लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन किया।
उन्हें ऑटोमेटिव सैनिटाइजेशन की मशीनों से सैनिटाइज किया गया। सामाजिक
दूरी के लिए फर्श पर आकृतियां बनाई गई थी। रक्तदाताओं ने दिल्ली एम्स से
आई बस में ही रक्तदान किया। आयोजकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जिस
तरह से रक्तदाताओं ने रक्तदान के प्रति अपनी रुचि दिखाई, वह सराहनीय है।
जरुरतमंदों को रक्त देकर उनका बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान
सबसे बड़ा दान है। रक्तदाताओं को रक्तदाता का प्रमाण पत्र भी दिया गया।
इस आयोजन में संस्था के दीपक, सुभाष, हरीश, रामसजन, संतोष, नीलम बंसल,
अनिल अग्रवाल आदि का भी सहयोग रहा।
Comment here