गुडग़ांव, प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से
प्रदेशवासियों को बचाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। कोरोना का
प्रभाव देश के सभी प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी देखा जा रहा
है। इसी को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन की घोषणा केंद्र
सरकार द्वारा की गई है, जिसका विभिन्न प्रदेशों की सरकारों द्वारा पालन
कराया जा रहा है। गुडग़ांव में लॉकडाउन के पांचवें दिन भी जिला प्रशासन
पूरी तरह से सतर्क दिखा। गत दिवस की भांति शुक्रवार को भी शहर के सभी
क्षेत्रों में पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में तैनात दिखाई दिए। वे जहां
लोगों को घरों से न निकलने का आग्रह कर रहे थे, वहीं कुछ स्थानों पर
आग्रह को न मानने वालों के प्रति सख्ती भी दिखाई। इन पुलिसकर्मियों का
कहना है कि वे अपनी जान-जोखिम में डालकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाने
का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ सिरफिरे लोग मानने को तैयार नहीं है।
इसलिए सख्ती करना भी जरुरी हो गया है। पुलिसकर्मी विभिन्न कालोनियों में
पैट्रोलिंग कर लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे बिना पुख्ता कारणों के घर
से बाहर न निकलें और प्रशासन को पूरा सहयोग दें। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे
तो उनके साथ सख्ती से पेश आना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी
पुलिसकर्मी पूरे मुस्तैद दिखाई दिए। शहर की मुख्य क्षेत्रों सदर बाजार,
डाकखाना चौक, न्यू व ओल्ड रेलवे रोड, सैक्टर 9, सैक्टर 4/5, 4/5, भीमगढ़
खेड़ी, रेलवे स्टेशन, राजेंद्रा पार्क, दौलताबाद, न्यू पालम विहार के
बजघेड़ा क्षेत्र आदि की सडक़ें सुनसान दिखाई दी। ऐसा लग रहा था कि प्रशासन
ने कफ्र्यू घोषित कर दिया है। जरुरी कार्यों से जाने वाले ही
इक्का-दुक्का लोग सडक़ों पर दिखाई दिए। जिला प्रशासन ने सभी थाना
क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां की हुई हैं। ये
प्रशासनिक अधिकारी भी क्षेत्रों में घूमकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और
जिला प्रशासन के आदेशों का पालन कराने में किसी प्रकार की कोई कोर कसर
बाकी नहीं रख रहे हैं। नगर निगम पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्रों में
कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिडक़ाव करा रहे हैं। हर किसी की यही
इच्छा है कि किसी भी तरह से कोरोना को मात दी जाए, ताकि लोग इसके प्रकोप
से बच सकें।
Comment here