NCRअर्थव्यवस्थादेश

लॉकडाउन की 13वें दिन भी सडक़ें पड़ी हैं सुनसान शहरवासी मन से कर रहे हैं लॉकडाउन का पूरा पालन जिला प्रशासन पूरी तरह से है सतर्क मुनाफाखोरों पर कार्यवाही जारी

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में
लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। गुडग़ांव में लॉकडाउन के 13वें दिन भी शहरी व
ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन होता दिखाई दिया।
जिला प्रशासन भी लॉकडाउन का पालन कराने में पूरी तरह से जुटा हुआ है।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पूरी तरह से ये समझ चुके हैं कि घर में
रहकर ही कोरोना के प्रकोप से बचा जा सकता है। शहर के सभी क्षेत्रों में
सडकें सुनसान पड़ी हैं। इक्का-दुक्का वे लोग ही जिन्हें जरुरी कार्य से
ही जाना है, वे ही कहीं-कहीं दिखाई दे रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने
कोरोना से बचाव के लिए सभी कदम उठाए हुए हैं, लेकिन गत दिवस कोरोना के 5
मामले आने से लोगों में कुछ सुगबुगाहट भी बढ़ी है, लेकिन प्रशासन का कहना
है कि इन सभी का इलाज चल रहा है और वे भी शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे।
प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों में रहकर सरकार व
जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करें, तभी
कोरोना से बचा जा सकता है। उधर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक वस्तुएं
आवासीय क्षेत्रों में उपलब्ध कराने का भी बीड़ा उठाया हुआ है, जिसमें
जिला प्रशासन को सफलता भी मिल रही है। खाद्य सामग्री खरीदने वालों को
सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह भी किया जा रहा है। मुनाफाखोरों के
ऊपर भी जिला प्रशासन प्रतिदिन कार्यवाही कर रहा है, ताकि आवश्यक वस्तुओं
की उपलब्धता में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।

Comment here