गुरुग्राम। प्रदेश के कैथल स्थित हुडा ग्राउण्ड परिसर में आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 9 रोल बॉल चैंपियनशिप में गुरुग्राम के लडक़ों-लड़कियों की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। दोनों ही टीमों ने इस प्रतियोगिता में न केवल दमदार प्रदर्शन किया, अपितु खेल भावना का भी परिचय दिया। जिला रोल बॉल संघ के अध्यक्ष गजराज नाहरवाल व महासचिव राज कपूर का कहना है कि लडक़ों की टीम ने शानदार जीत के साथ शुरुआत की और फाइनल तक का सफर तय किया। लड़कियों की टीम ने भी पूरे आत्मविश्वास के साथ फाइनल तक पहुंचने में सफलता हासिल की। फाइनल में दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन करती रही, लेकिन मामूली अंतर से हार गई, जिससे उन्हें द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। जिला रोल बॉल संघ ने दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों के प्रयासों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर संघ के राजेंद्र, प्रशिक्षक इरफान, नजाकत, हरी शंकर आदि मौजूद रहे।
लडक़ों-लड़कियों की टीम ने रोल बॉल चैंपियनशिप में हासिल किया द्वितीय स्थान

