गुडग़ांव, हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के
जनजागरण अभियान के तहत गुडग़ांव डिपो के गेट पर बैठक का आयोजन डिपो प्रधान
सोमवीर मलिक की अध्यक्षता में किया गया। इस गेट मीटिंग में संघ से जुड़े
पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य
प्रधान दलवीर किरमारा ने कहा कि कर्मचारियों की बहुत सी समस्याएं हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1992 से वर्ष 2002 तक लगे कर्मचारियों को
नियुक्ति तिथि से नियमित कराना, वर्ष 2016 में लगे चालकों को नियमित
कराना, वर्कशॉप के कर्मचारियों को टेेक्रीकल स्केल व काटी गई छुट्टियों
को लागू कराना, परिचालकों का ग्रेड पे बढ़वाना, 5 साल के बकाया पड़े बोनस
का भुगतान कराने, चालक-परिचालकों की 8 घंटे की ड्यूटी कराने व 8 घंटे से
अधिक ड्यूटी करने पर ओवरटाईम का भुगतान कराने, खाली पड़े सभी पदों पर
पदोन्नति कराने के लिए परिवहन व विभाग के उच्चाधिकारियों से बैठक की
जाएगी, ताकि लंबित पड़ी मांगों व समस्याओं का समाधान कराया जा सके।
उच्चाधिकारियों को मांग पत्र शीघ्र ही सौंपा जाएगा। गेट मीटिंग को संघ के
बलवान सिंह, आजाद गिल, जगदीप लाठर, कृष्ण सिंहाग, सुभाष बिश्रोई, कमल,
चंद्रभान सौलंकी व सुधीर अहलावत आदि ने भी संबोधित किया। उन्होंने
कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे विभाग को घाटे से उबारने के लिए पूरी
मेहनत, निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें।
Comment here