गुडग़ांव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) व
माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की बैठक का आयोजन बुधवार को सिविल
लाइन क्षेत्र में पार्टी के कार्यालय में किया गया, जिसमें दोनों
पार्टियों के सदस्य शामिल हुए। माकपा के सचिव एसएल प्रजापति ने बताया कि
रोड़वेज विभाग में किलोमीटर स्कीम के नाम पर हुए तथाकथित घोटाले को लेकर
आगामी 2 अगस्त को मिनी सचिवालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा और
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त घोटाले
को लेकर सरकार से मांग की गई है कि परिवहन मंत्री को तुरंत बर्खास्त करते
हुए पूरे मामले की उच्च न्यायालय की देखरेख में निष्पक्ष जांच कराई जाए,
जांच में जो दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए, रोड़वेज
हड़ताल के दौरान कर्मचारियों और समर्थकों पर बनाए गए सभी मुकदमें वापिस
लिए जाएं और किलोमीटर स्कीम रद्द कर सरकारी बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
Comment here