NCRदेशराज्य

रोडवेज कर्मी भी कोरोना के प्रकोप से हो रहे हैं आहत

गुडग़ांव, कोरोना वायरस का प्रकोप गुडग़ांव जिले में
दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव के मामले सरकारी विभागों
में भी देखने को मिल रहे हैं। रोडवेज में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इससे रोडवेज कर्मचारी व अधिकारी भी परेशान होते दिखाई दे रहे हैं। रोडवेज
कर्मचारी अब अपनी ड्यूटी पर आने से पहले सोचना पड़ता है। इन कर्मचारियों
का आरोप है कि विभाग के कार्यालय व वर्कशॉप में कोरोना से बचाव के उपाय
नहीं अपनाए जा रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है।
गौरतलब है कि रोडवेज में एक पखवाड़ा पूर्व एक पॉजिटिव मामला आया था। जो
हिसार का कंडक्टर बताया गया था। गुडग़ांव में कोरोना पॉजिटिव की संख्या
बढ़ती जा रही है। रोडवेज में भी इनकी संख्या आधा दर्जन से अधिक बताई जा
रही है, जिनमें अधिकांशत: चालक व परिचालक हैं। हालांकि इनमें से कुछ
पीडि़तों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। रोडवेज कर्मियों का कहना है कि
प्रशासन को कार्यालयों व वर्कशॉप में कोरोना से बचाव के सभी उपाय करने
चाहिए, ताकि कर्मी अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से कर सकें।

Comment here