गुरुग्राम केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाए गए 3
कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के आंदोलन को आगामी 26 अगस्त को
9 माह हो जाएंगे। किसान संगठन कृषि कानूनों को रद्द करने व एमएसपी गारंटी
कानून बनाने की मांग करते आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 8 के निकट धरने
पर बैठे गुडग़ांव संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने
बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा आगामी 26 अगस्त से 2 दिवसीय राष्ट्रीय
किसान सम्मेलन का आयोजन सिंघु बॉर्डर पर करेगा, जिसमें विभिन्न प्रदेशों
के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के किसान संगठन शामिल होंगे और आंदोलन की
अब तक की समीक्षा की जाएगी तथा आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया
जाएगा। इस सम्मेलन में गुडग़ांव से भी कई किसान शामिल होंगे। उनका कहना है
कि मंगलवार को आंदोलन को 271 दिन हो गए हैं और किसान तीनों कृषि कानूनों
को रद्द कराने के लिए लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार इन कानूनों
को जबरदस्ती किसानों पर थोप रही है। किसानों की वर्षों पुरानी मांग थी कि
एमएसपी की गारंटी का कानून बने लेकिन सरकार ने वह कानून नहीं बनाया। धरने
पर बैठने वालों में जयप्रकाश रेढू, अनिल पंवार, रमेश दलाल, पंजाब सिंह,
बलवान सिंह दहिया, ईश्वर सिंह पातल, तनवीर अहमद, फूल कुमार, नवनीत
रोजखेड़ा, मनीष मक्कड़ आदि शामिल रहे।
Comment here