NCRदेशराजनीति

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से किया आग्रह मौलाना साद को तुरंत किया जाए गिरफ्तार : अरुण शर्मा

गुडग़ांव, कोरेाना वायरस के प्रकोप से देशवासियों को
बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को समाप्त होने
वाले लॉकडाउन की अवधि को आगामी 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। कोरोना
वायरस के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इन पीडि़तों की संख्या
बढऩे का कारण तब्लीगी जमात को माना जा रहा है। जमात से लौटकर आने वालों
में से कुछ लोग कोरोना पीडि़त पाए गए। जमात का आयोजन करने वाले मौलाना
मोहम्मद साद अभी भी लापता हैं। पुलिस उसकी तलाश नहीं कर सकी है। सामाजिक
संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट
का कहना है कि मोहम्मद साद को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। केंद्र सरकार का
खूफिया तंत्र आज तक भी मौलाना को गिरफ्तार नहीं कर पाया है। इसके कारण ही
देश में कोरोना पीडि़तों की संख्या में वृद्धि हुई है और कोरोना ने पूरे
देश को हिलाकर रख दिया है। उनका कहना है कि सुनने में आ रहा है कि मौलाना
अपने वकील के माध्यम से पुलिस से संपर्क कर रहा है तो कहीं अपनी वीडियो
वायरल भी कर रहा है। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग
की है कि इंसानियत से खिलवाड़ करने वाले मौलाना को शीघ्र गिरफ्तार किया
जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाए।

Comment here