NCRदेशराज्य

रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज रोजेदारों ने अता की घरों में


गुडग़ांव, मुस्लिम समुदाय के माह-ए-रमजान के तीसरे जुम्मे
पर रोजेदारों ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए चल रहे लॉकडाउन
के दौरान अपने घरों में ही जुम्मे की नमाज अता कर विश्व में अमन-चैन व
कोरोना से मुक्ति दिलाने की दुआ मांगी। जामा मस्जिद के इमाम जान मोहम्मद
का कहना है कि आज शनिवार को 22वां रोजा है। आज सहरी का समय प्रात: 3 बजकर
59 मिनट व इफ्तार का समय सायं 7 बजकर 7 मिनट पर होगा। उन्होंने रोजेदारों
से आग्रह किया है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही
पांचों वक्त की नमाज अता कर अल्लाह से कोरोना से मुक्ति दिलाने की दुआ
करें। उधर रोजेदार जामा मस्जिद के आस-पास लगी रेहडिय़ों से सैंवई, फैनी
आदि खाद्य सामग्री खरीदते दिखाई दिए। हालांकि इस बार खजूर व सैवईं तथा
अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमतों में गत वर्ष की अपेक्षा करीब डेढ़ गुणा
वृद्धि हुई बताई जाती है। फलों की कीमतों में भी लॉकडाउन के चलते भारी
वृद्धि देखी जा रही है, जिसका सीधा असर रोजेदारों की जेब पर पड़ रहा है।

Comment here