गुडग़ांव, मुस्मिल समुदाय के रमजान का रविवार को दूसरा
दिन था। लॉकडाउन के कारण रमजान की नमाज रोजेदारों को घरों में ही अता
करनी पड़ रही है। हालांकि समुदाय के लोग रमजान में खाद्य सामग्री भी
क्षेत्र की दुकानों से खरीदते दिखाई दिए। हर कोई अपनी सामथ्र्यनुसार
खाद्य सामग्री खरीद रहा है। जहां फलों के दामों में पहले से ही वृद्धि
थी, अब रमजान के चलते और अधिक वृद्धि हो दिखाई दे रही है। रमजान के दिनों
के खजूर की मांग भी अधिक बढ़ जाती है। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष खजूर
की कीमतों में काफी वृद्धि हो गई है। सोहना चौक स्थित जामा मस्जिद के
इमाम जान मोहम्मद का कहना है कि आज सोमवार को तीसरे रमजान में सहरी
समाप्ति का समय प्रात: 4 बजकर 18 मिनट का होगा और रोजा इफ्तार का समय
सायं 6 बजकर 55 मिनट पर होगा। उन्होंने रोजेदारों से आग्रह किया है कि वे
अपने घरों में रहकर ही लॉकडाउन का पालन करते हुए पांचों समय की नमाज अता
करें।

https://t.me/officials_pokerdom/3088
https://t.me/s/iGaming_live/4867