NCRNewsTechnologyTravelUncategorizedWorldअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्यविदेश

“युवा ही हैं राष्ट्र की शक्ति, ऑपरेशन सिंदूर से लें प्रेरणा – मेजर जनरल जी.डी. बक्शी”

गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी एवं मानस शिक्षा सदन के संयुक्त तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर विषय पर  विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया I इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में  मेजर जनरल जी.डी. बक्शी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव एवं विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख विजय शंकर तिवारी, मुख्य संरक्षक के रूप में कुलगुरु डॉ संजय कौशिक ने माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया I इस मौके पर उपस्थित माननीय अतिथियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने पहलगाम की घटना का बदला लेते हुए  पाकिस्तान में घुसकर आतंक के खिलाफ कार्रवाई की और सेंकड़ो आतंकवादियों को मार गिराया। मुख्य वक्ता जीडी बक्शी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वीरता, रणनीति और अदम्य साहस का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने छात्रों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं था, बल्कि यह मातृभूमि की रक्षा हेतु बलिदान और संकल्प की सर्वोच्च मिसाल है।मेजर जनरल बक्शी ने विस्तार से बताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना की अनुशासन, योजना और दृढ़ संकल्प की शक्ति को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा और कौशल का उपयोग करें तथा हर क्षेत्र में भारत को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने का संकल्प लें।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वामी धर्म देव जी ने युवाओं को नैतिक मूल्यों और संस्कारों का पालन करने का संदेश दिया, वहीं विजय शंकर तिवारी ने राष्ट्रीय एकता और जागरूकता पर बल दिया।कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने विचार गोष्ठी को छात्रों के लिए प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय जीवन को राष्ट्रहित और सामाजिक मूल्यों से जोड़ते हैं।