NCRअर्थव्यवस्थादेश

मैत्री कल्याण संघ भी उपलब्ध करा रहा है जरुरतमंदों को भोजन

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में
लॉकडाउन चल रहा है। लोग घरों में बंद रहकर कोरोना से बचाव का प्रयास कर
रहे हैं। ऐसे में जरुरतमंद परिवारों के समक्ष परेशानियां आनी स्वभाविक
है। प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से ऐसे परिवारों को राहत
सामग्री उपलब्ध कराने व तैयार किया हुआ भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी अपने स्तर पर जरुरतमंद परिवारों को भोजन
आदि उपलब्ध कराने में जुटी हैं। सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर का
संचालन करने वाली संस्था मैत्री कल्याण संघ ने कोरोना महामारी से लोगों
को राहत देते हुए जरुरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की है। संघ के
चेयरमैन एसएस दहिया का कहना है कि प्रतिदिन दोपहर व सायं के समय मंदिर की
किचन में ही तैयार किया हुआ भोजन जरुरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। इस
कार्य में मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्य व संस्था के पदाधिकारी भी पूरा
सहयोग कर रहे हैं। क्षेत्र का पुलिस प्रशासन भी भोजन वितरण के समय सोशल
डिस्टेसिंग अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने
समृद्धशाली लोगों से भी आग्रह किया है कि मानवता के इस कार्य में संस्था
को सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक जरुरतमंदों के भोजन की व्यवस्था हो सके
और उन तक भोजन पहुंचाया जा सके।

Comments (2)

  1. buy priligy 30mg deferasirox will decrease the level or effect of avanafil by affecting hepatic intestinal enzyme CYP3A4 metabolism

  2. During these phases, the growth of the follicle is independent of gonadotropins cytotec tabletas Nitrate derivatives and healing in study was comparable quality of liquorice when the feces

Comment here