NCRदेश

मामला 4 दर्जन श्रमिकों को नौकरी से निकाले जाने का प्रबंधन व श्रमिक वार्ता रही विफल, अगली सुनवाई एक अगस्त को

गुडग़ांव, श्रमिकों की समस्याओं का समाधान होता दिखाई
नहीं दे रहा है। विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित अधिकांश प्रतिष्ठानों
में श्रमिक समस्याएं चल रही हैं।  इसी क्रम में उद्योग विहार क्षेत्र
स्थित संधार प्रतिष्ठान प्रबंधन ने 4 दर्जन श्रमिकों को नौकरी से निकाला
हुआ है। ये श्रमिक पिछले कई दशकों से प्रतिष्ठान को अपनी सेवाएं देते आ
रहे हैं। नौकरी से निकाले गए श्रमिकों ने सहायक श्रमायुक्त राजीव यादव से
गुहार लगाई है कि प्रबंधन से वार्ता कर उन्हें पुन: नौकरी पर भिजवाया
जाए। श्रमिक सलाहकार राजेंद्र पाठक अधिवक्ता का कहना है कि बुधवार को
सहायक श्रमायुक्त के कार्यालय में इस मामले में सुनवाई निश्चित थी।
श्रमिक व प्रबंधन सुनवाई के लिए पहुंचे, लेकिन प्रबंधन की ओर से जो
अधिकारी पेश हुए थे, वह कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं थे, जिस पर
सहायक श्रमायुक्त ने आदेश दिया कि इस मामले की आगामी सुनवाई एक अगस्त को
होगी और प्रबंधन ऐसे अधिकारी को सुनवाई में भेजे, जो निर्णय लेने में
सक्षम हो। पाठक का कहना है कि नौकरी से निकाले गए श्रमिकों में जबरदस्त
रोष पैदा हो गया है। वे अपनी बहाली को लेकर परेशान हैं। परिवार का
पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। सुनवाई के दौरान पीडि़त श्रमिक
श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपनी बहाली की मांग की।

Comment here