NCRअर्थव्यवस्थादेश

महिला इंजीनियर कोरोना योद्धाओं को फेस शील्ड उपलब्ध कराने में हैं जुटी

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए
पूरा देश प्रयासरत है। केंद्र व प्रदेश सरकारें तथा जिला प्रशासन भी
कोरोना से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। कोरोना की इस लड़ाई
में स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी व अन्य विभागों के कर्मी भी
अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीडि़तों की सेवा कर रहे हैं। इसी क्रम
में सेवा में लगे इन कोरोना योद्धाओं के लिए गुडग़ांव स्थित पावरग्रिड
कॉरपोरेशन की इंजीनियर मिताली सामंता ने फेस शील्ड बनाकर इन योद्धाओं को
बांटने का कार्य शुरु किया हुआ है। मिताली का कहना है कि उसने अपने
परिजनों व मित्रों से राशि जुटाकर फेस शील्ड बनाने का कार्य शुरु किया
हुआ है।  कार्यालय के बाद खाली समय में वह अपने मित्रों के साथ मिलकर फेस
शील्ड को तैयार करती है और उसके बाद कोरोना योद्धाओं को वितरित कर देती
हैं। अब तक वह 4 हजार से अधिक फेस शील्ड बनाकर वितरित कर चुकी हैं।
उन्होंने गुडग़ांव सिविल अस्पताल, सफदरजंग, एम्स व सडक़ों पर ड्यूटी दे रहे
पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, यातायात पुलिसकर्मियों आदि को कोरोना वायरस
से बचाने के लिए फेस शील्ड उपलब्ध करा चुकी हैं। मिताली समाजसेवा के
कार्यों में पहले से ही पहचान बनाए हुए हैं। उनके प्रयासों की लोग सराहना
भी कर रहे हैं।

Comment here