NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थाबिज़नेसराजनीतिराज्य

मनीषा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

गुरुग्राम।भिवानी की मनीषा हत्याकांड ने देश को झकझोर कर रख दिया है। सामाजिक संगठन कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से जहां मनीषा का श्रद्धांजलि अर्पित कर रह हैं,  वहीं दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाने का आग्रह भी सरकार से कर रहे हैं। इसी क्रम मेें राजेंद्रा पार्क क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं ने मनीषा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सामाजिक संस्था डा. राजेेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजेश पटेेल ने कहा कि मनीषा की निर्मम हत्या ने हर संवेदनशील हृदय को गहरा आघात पहुंचाया है। महिलाओं पर अत्याचार और कुठाराघात की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। सरकार व प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने मांग की है कि घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।