NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

मंदिर कमेटियों द्वारा श्रद्धालुओं को कोरोना के प्रति किया जा रहा है जागरुक

गुरुग्राम, कोरोना संक्रमितों की संख्या गुडग़ांव जिले
में दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि गत दिवस यह संख्या कम रही,
लेकिन बुधवार को फिर से कोरोना के 276 नए मामले फिर से आ गए। हालांकि 199
कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए।  जिला प्रशासन को भी थोड़ी राहत अवश्य
मिली। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना के बढ़ते
मामलों से वे सचेत रहें और सामाजिक दूरी का पालन कर फेस मास्क अवश्य
लगाएं, ताकि कोरोना के प्रकोप से बचा जा सके। कोरोना के बढ़ते मामलों से
आमजन भी परेशान होने शुरु हो गए हैं। वे कोरोना काल को याद कर सिहर जाते
हैं और ईश्वर से यही दुआ कर रहे हैं कि कोरोना काल का उन्हें पुन: सामना
न करना पड़े। कोरोना से बचाव के लिए सभी को व्यक्तिगत प्रयास करने होंगे।
सरकार व जिला प्रशासन केवल दिशा-निर्देश जारी करा सकता है और उनका पालन
कराने के लिए सख्ताई भी बरत सकता है, लेकिन करना तो स्वयं को ही होगा।
क्योंकि हमें अपने स्वास्थ्य को बचाए रखना है। सार्वजनिक स्थानों पर
आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से समुचित दूरी बनाए रखनी होगी। इसी माह
शीतला माता मंदिर में चैत्र मेला भी शुरु हो गया है। चैत्र मेले में भी
बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न प्रदेशों से आएंगे। उनसे भी
कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन कराना होगा। अन्यथा कोरोना
संक्रमितों की संख्या को बढऩे से नहीं रोका जा सकेगा। अधिकांश मंदिरों
में आज भी श्रद्धालु बिना फेस मास्क के नजर आते हैं। सामाजिक दूरी का
पालन करना जैसे वे भूल गए हों, ऐसा लगता है। हालांकि विभिन्न मंदिरों के
पुजारी व व्यवस्थापक मंडल लोगों से आग्रह करता रहा है कि श्रद्धालु
मंदिरों में लगी घंटी को न छुएं और फेस मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें तथा
सामाजिक दूरी बनाए रखे। मंदिर के मुख्य ट्रस्टी इंद्रराज मलिक का कहना है कि मंदिर को
प्रतिदिन सैनिटाइज कराया जा रहा है। मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं
से आग्रह किया जा रहा है कि वे फेस मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें और
सामाजिक दूरी का पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण से एक दूसरे को बचाया जा
सके।

Comment here