गुरुग्राम। वीरवार को जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई, जिस बारिश ने एक बार फिर से नगर निगम व जीएमडीए के बारिश से बचाव के उपायों की भी पोल खोलकर रख दी। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। शहर का अधिकांश क्षेत्र जलभराव से परेशान रहा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित मकानों में पानी भर गया, जिससे उनको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यातायात जाम की समस्या का सामना राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही नहीं, अपितु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी वाहन चालकों को करना पड़ा। जलभराव की समस्या से जिला अदालत परिसर भी अछूता नहीं रहा। अदालत परिसर में तिरंगा चौक, मुख्य मार्ग व अधिवक्ताओं के चैंबर आदि के सामने भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जिसके कारण अधिवक्ताओं व मुवक्किलों को अदालत तक पहुंचने के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं का कहना है कि थोड़ी सी बारिश से ही जिला अदालत परिसर की हालत खराब हो जाती है। वकीलों के मुवक्किलों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत कई बार जिला बार एसोसिएशन व अदालत प्रबंधन से की जा चुकी है। सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है। मैनहॉल के जहां ढक्कन गायब हैं, वहीं मैनहॉल से सीवर का पानी अदालत परिसर में बहता रहता है। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस जलभराव की समस्या का समाधान निकाला जाए, ताकि मुवक्किल व वकील अपना कार्य आसानी से कर सकें।