अर्थव्यवस्थादेश

भारतीय नववर्ष पर भूमि अलंकरण प्रतियोगिता का 25 को होगा आयोजन

गुडग़ांव, भारतीय नववर्ष की तैयारी में स्वयंसेवी व
धार्मिक संस्थाएं जुटी हुई हैं। आगामी 25 मार्च से विक्रम संवती 2077 का
शुभारंभ हो रहा है। इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक व
सामाजिक संस्था गुरुग्राम मेरा-मैं गुरुग्राम का के संयोजक अजय सिंहल ने
भूमि अलंकरण प्रतियोगिता कराने की घोषणा भी की है। उन्होंने बताया कि 25
मार्च को अपने घरों के द्वार पर सभी को भूमि अलंकरण करना है, जिसके तहत
रंगोली, अल्पना, कॉलम, मांडना, चित्रण, चौक पूरना आदि से द्वारों को
अलंकृत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल गुडग़ांव
जिले के निवासियों के लिए ही है। गुडग़ांव में अन्य प्रदेशों के जो लोग रह
रहे हैं, वह अपने प्रदेशों की विधा में अलंकरण कर सकते हैं। बनाए गए
अलंकरण के 2 छाया चित्र अपने मोबाइल से खींचकर संस्था को भेजे जाने
चाहिए। चित्र के साथ प्रतिभागी का नाम व पूरा पता भी होना चाहिए।
प्रतिभागियों के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार भी रखे गए हैं।
पुरुस्कार वितरण की तिथि की सूचना कोरोना वायरस के प्रकोप के खत्म होने
के बाद दी जाएगी।

��M

Comment here