गुरुग्राम।गुरुग्राम विवि के मैनेजमेंट एवं कॉमर्स विभाग द्वारा नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीए ,एम.कॉम के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री शंकरानंद ने मुख्य अतिथि,डेलॉइट इंडिया से डॉ. कमलेश व्यास ने विशिष्ठ अतिथि, यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने कार्यक्रम अध्यक्ष, रजिस्ट्रार डॉ. संजय अरोड़ा ने मुख्य संरक्षक के रूप में कार्यक्रम में शिरकत कर छात्रों का हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल्लन के साथ हुई । कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समग्र दृष्टिकोण से अवगत करवाना था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकरानंद ने कहा कि आज का यह ओरिएंटेशन केवल विश्वविद्यालय की जानकारी देने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि आपके सपनों को दिशा देने और आपके भीतर छिपी संभावनाओं को जगाने की एक नई शुरुआत है।” उन्होंने आगे कहा कि बड़ी सोच ही असंभव को संभव बनाने का पहला कदम है उन्होंने विद्यार्थियों से बड़े सपने देखने को कहा- मुख्य अतिथि ने कहा कि बड़े सपने देखो, क्योंकि वही तुम्हे बड़ी मंजिल तक ले जाते है उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्ति के मार्ग पर अग्रेसर होने हेतु 16-18 घंटे काम करने की सलाह दी और बताया कि यह तभी संभव होगा जब तुम्हारा शरीर, मन, बुद्धि सक्षम होगी । उन्होंने शिक्षण संस्थान को मंदिर तो शिक्षकों को देवता बताया कार्यक्रम में गुरुग्राम विवि के कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि ने इस नए शैक्षणिक सत्र में आने वाले हर छात्र का स्वागत है और हर छात्र को लक्ष्य हासिल करने के लिए दृढ़-प्रतिज्ञा, लक्ष्य के प्रति समर्पण तथा अनुशासन बेहद जरूरी है। इसके साथ, लक्ष्य तय करने का कड़ी मेहनत ही वो आधार है जो जीवन तथा करियर सफलता का रास्ता प्रशस्त करता है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. कमलेश व्यास ने 10 प्रेरक बातों के माध्यम से छात्रों को सफलता प्राप्ति के गुर बताएं ।