गुडग़ांव, केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर एवं कर्मचारी
विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस
का आयोजन विभिन्न
श्रमिक संगठनों द्वारा शुक्रवार को किया गया। श्रमिक
संगठन एआईयूटीयूसी व
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित भवन निर्माण
कारीगर मजदूर
यूनियन के सदस्यों ने एआईयूटीयूसी के कार्यकर्ताओं
के साथ मिलकर शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में
शामिल कार्यकर्ता
सरकार विरोधी नारेबाजी करते सडक़ों पर निकले। कामरेड
राम कुमार का कहना है
कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने
के लिए श्रम
कानूनों में संशोधन करती जा रही है, जिससे मजदूरों
के हित प्रभावित हो
रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे संशोधनों
को वापिस लिया
जाए। कोरोना महामारी से बड़ी संख्या में दिहाड़ीदार
मजदूर प्रभावित हुए
हैं। उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है।
सरकार ऐसे मजदूरों
के रोजगार की व्यवस्था करे, ताकि ये जरुरतमंद मजदूर
अपने परिवार का सही
ढंग से पालन-पोषण कर सकें।
Comment here