BollywoodEntertainmentGadgetsLifestyleNCRNewsTechnologyUncategorizedअध्यात्मदेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर फैशन को ले जा रहा भविष्य की नई दुनिया में

गुरुग्राम। अभिनेता शाहिद कपूर और अभीनेत्री तमन्ना भाटिया की मौजूदगी में रविवार की देर शाम गुरुग्राम में ‘द फ्यूचरवर्स ऑफ फैशन’ की शुरुआत हुई। इसमें फैशन, क्रिएटिविटी और संस्कृति को मंच पर प्रस्तुत किया गया। रविवार की देर शाम ””द वन एंड ओनली”” की थीम पर आधारित इस ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने अपने कलेक्शन पेश किए। इस फैशन शो में रोबोटिक गर्ल्स और डॉग आकर्षक का केंद्र रहा। इस दौरान शाहिद कपूर और तमन्ना भाटिया भी रैम्प पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह शुरुआत है, भविष्य में इससे फैन को देखने और महसूस करने का पूरा अंदाज बदल जाएगा। शाहिद कपूर ने कहा, “ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के रनवे पर आना हमेशा रोमांचक होता है, लेकिन इस साल ऐसा लगा जैसे हम एक नए दौर में कदम रख रहे हों। जिस तरह टेक्नोलॉजी और कुट्योर को एक साथ जोड़ा गया, वह बेहद सहज और शानदार था। डिज़ाइन लचीले, सरल, लेकिन साफ तौर पर भविष्य की झलक दिखाने वाले थे।