NCRदेश

ब्रिज ऑफ होप भी जरुरतमंदों को करा रही है भोजन उपलब्ध

गुडग़ांव, जरुरतमंदों की सहायता के लिए अपनी
सामथ्र्यनुसार खाद्य सामग्री आदि उपलब्ध करा रहा है। बच्चों की देखभाल
करने वाली संस्था ब्रिज ऑफ होप द्वारा भी लॉकडाउन के दौरान गुडग़ांव और
दिल्ली स्थित झुग्गी-झौंपडिय़ों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों व अन्य
जरुरतमंदों को भोजन संस्था के जॉन मोर एरेनियस एपिस्कॉपा का कहना है कि
संस्था अभी तक करीब साढ़े 5 हजार जरुरतमंदों को खाना उपलब्ध करा चुकी है।
संस्था के कर्मचारी व सदस्य इस कार्य में पूरा सहयोग कर रहे हैं। सामाजिक
दूरी का पूरा पालन कराया जा रहा है। इस कार्य में क्षेत्र की पुलिस भी
उनको पूरा सहयोग कर रही है। संस्था गुडग़ांव के अलावा, हिसार, रोहतक, जींद
व यूपी के अन्य क्षेत्रों में भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।

Comment here