गुरुग्राम। धार्मिक संस्था ब्रह्मकुमारीज के सैक्टर 4 स्थित सेवा केंद्र में राजयोगिनी सुदर्शन एवं मनमोहिनी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्र प्रभारी बीके सुदेश का कहना है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ राजयोगिनी बीके चक्रधारी शामिल हुई और उन्होंने संस्था के भाई-बहनों के साथ दोनों के चित्रों पर माल्यार्पण किया और उनसे संबंधित कई संस्मरण भी साझा किए। उन्होंने कहा कि इन दोनों का जीवन समाज को पूरी तरह से समर्पित रहा। सुदर्शन दीदी ने गुरुग्राम की धरती पर इस केंद्र का शुभारंभ किया था अब वह काफी बड़ा रुप ले चुका है। इस केंद्र के अधीन अनेक उप सेवा केंद्र व कई गीता पाठशालाओं का भी संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी भाई-बहनों से आग्रह किया कि नियमित रुप से मेडिटेशन करें और अपने विचारों को सकारात्मक भी रखें। नकारात्मकता को अपने पास फटकने भी न दें। नकारात्मकता तनाव पैदा करती है, जो स्वास्थ्य व दैनिक जीवन के लिए बड़ा हानिकारक है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था के संस्थापक बाबा के ज्ञान को अपने जीवन में उतारें, तभी सभी का कल्याण संभव है। इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े भाई-बहन व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।