गुरुग्राम, प्रदेश की सभ्यता व कला संस्कृति से लोगों
को रुबरु कराने में जुटी हरियाणा कला परिषद द्वारा विभिन्न नाटकों का
मंचन कराया जा रहा है और साथ ही गांधी शिल्प मेला भी लोगों का मनमोह रहा
है। परिषद के निदेशक संजय भसीन ने बताया कि बुजुर्गों की दयनीय हालत को
बयां करने वाले नाटक बलि और शंभू का मंचन कलाकारों ने किया। रास कला मंच
के इन कलाकारों ने लोगों के दिल को छू लिया। उनका कहना है कि नाटक में
ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों की दिनचर्या को दर्शाया गया है। इन
लोगों की स्मृतियां अच्छी और बुरी दोनों हैं। बलि और शंभू ऐसे ही 2
बुजुर्गों की कहानी है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार के हस्तशिल्प
वस्त्र मंत्रालय द्वारा गांधी शिल्प बाजार का आयोजन भी चल रहा है। इसी
दौरान 7 दिवसीय नाट्य रंग महोत्सव का आयोजन भी कलाप्रेमियों को अपनी ओर
आकर्षित कर रहा है। रास कला मंच के कलाकारों द्वारा अभिनीत व रवि मोहन के
निर्देशन में मानव कौल का लिखे हुए इस नाटक का मंचन किया गया। बड़ी
संख्या में नाटक प्रेमी व प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारी एवं क्षेत्रवासी
भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और नाटक का आनंद लिया। कला परिषद के
प्रवक्ता विकास शर्मा का कहना है कि गांधी शिल्प मेले में विभिन्न
प्रदेशों के शिल्पकारों द्वारा प्रदर्शित किए गए उत्पाद लोगों का ध्यान
अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे हैं। उनके उत्पादों की अच्छी मांग बनी
हुई है। उन्होंने बताया कि रंग महोत्सव में आज पाली भूपेंद्र के लिखे
नाटक मां का मंचन फेथ इन थियेटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
Comment here