गुडग़ांव, बीपीएल श्रेणी के फ्लैटों में सीवर सुविधा को
दुरुस्त करने के लिए पीडि़तों ने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से पत्र
लिखकर गुहार लगाई है कि उनकी समस्या का समाधान कराया जाए। पीडि़तों को
निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने वाले अधिवक्ता कैलाश चंद का कहना है
कि प्रदेश के हाऊसिंग बोर्ड ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले
धारुहेड़ा के 244 बीपीएल परिवारों ने पाश्र्वनाथ बिल्डर को आवेदन किया था
और सभी प्रकार के शुल्क भी जमा करा दिए गए थे। जब इन्हें इन बीपीएल
फ्लैटों का कब्जा मिला तो मालूम हआ कि फ्लैटों की सीवर लाइन ब्लॉक है।
कुछ पीडि़तों ने तो अपने खर्चे पर ही सीवर लाइन को साफ करा दिया था,
लेकिन सीवर लाइन अव्यवस्थित रुप से डाली गई है। बिल्डर व संबंधित
अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन उनकी समस्याओं का
समाधान नहीं हो सका है। इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा
लगा रहता है। उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग गुडग़ांव स्थित
हाऊसिंग बोर्ड के एस्टेट मैनेजर सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी की गई
है। ज्ञात हो कि रेवाड़ी-धारुहेड़ा हाऊसिंग बोर्ड गुडग़ांव के एस्टेट
मैनेजर के नियंत्रण में ही है।
Comment here