गुडग़ांव, देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे सीमा सुरक्षा
बल (बीएसएफ) के भौंडसी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में विश्व पर्यावरण दिवस
पर कार्यक्रम का आयोजन कर पौधारोपण भी किया गया। सामाजिक दूरी का पालन
करते हुए इस कार्यक्रम में बीएसएफ के महानिदेशक एसएस देसवाल भी शामिल हुए
और उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के साथ सामूहिक रुप से
पौधारोपण भी किया। महानिदेशक ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि
बीएसएफ भारत-पाकिस्तान एवं भारत-बांगलादेश सीमाओं की सुरक्षा के लिए तो
कटिबद्ध है ही, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बीएसएफ जन-जागरण
अभियान चलाती रही है। देश के विभिन्न क्षेत्रों स्थित बीएसएफ के
कार्यालयों व परिसरों के आस-पास भी पौधारोपण किया जाता रहा है। उन्होंने
प्रशिक्षुओं व आमजन से भी आग्रह किया कि पर्यावरण को संतुलित रखने व
बढ़ते प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए पौधारोपण अवश्य करें और रोपित किए
गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लें, ताकि ये पौधे बड़े होकर
वटवृक्ष का रुप धारण कर सकें और इनका लाभ आमजन को मिल सके। उनका कहना है
कि वर्ष 2014-15 के लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पौधारोपण की दिशा में
किए गए कार्य को दर्ज भी किया गया है। बीएसएफ ने स्वच्छ गंगा, स्वच्छ
हिमालय अभियान में भी बढ़-चढक़र भाग लिया है। इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र
के उच्चाधिकारी एल मोहंती, राजेश निर्वाण, पीएस राठौड, राजेश वर्मा सहित
अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे और सभी ने बड़ी संख्या में
पौधारोपण भी किया।
Comment here