NCRNewsअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

बिजली निगम के पैनल अधिवक्ता ने महिला एक्सईएन पर पक्षपात करने के लगाए आरोप

गुडग़ांव, बिजली निगम के पैनल अधिवक्ता अनिरुद्ध ने
बिजली निगम के उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजकर गुहार लगाई है कि बिजली
निगम की महिला एक्सईएन उनके साथ पक्षपात कर रही हैं और उन पर समय-समय पर
दबाव भी डाला जाता रहा है कि अमुक केस में उनकी इच्छा के अनुसार ही कार्य
किया जाए। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि महिला एक्सईएन जब गुडग़ांव में
कार्यरत थी तो उन पर दबाव डाला गया कि राधिका बनाम बिजली निगम मामले में
वह उनके अनुसार पैरवी करें, ताकि बिजली निगम यह केस हार जाए। जिसके लिए
उसने यह सब करने के लिए मना कर दिया था। अब उन्हें इस मामले से हटा दिया
गया है और उनके स्थान पर अन्य पैनल अधिवक्ता को ले लिया गया है ताकि वह
इस अधिवक्ता से अपनी मशां माफिक इस केस की पैरवी करा सकें। यानि कि उनसे
यह केस लेकर दूसरे पैनल अधिवक्ता को दे दिया गया है। उनका कहना है कि
उन्होंने बिजली निगम के पैनल अधिवक्ता के रुप में कई केस लड़े हैं और
बिजली निगम को जिताया भी है। उनकी कार्यप्रणाली को संदिग्ध बताने का
प्रयास महिला एक्सईएन द्वारा किया गया है जिससे वे बड़े आहत हुए हैं।
उन्होंने अपनी शिकायत की प्रतियां बिजली निगम के प्रबंध निदेशक, गुडग़ांव
सैक्टर 14 के चीफ इंजीनियर, बिजली निगम हिसार के प्रशासक व पंचकूला स्थित
बिजली निगम के विजिलेंस महानिदेशक को भी भेजी हैं और उनसे आग्रह किया गया
है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की जाए औरर पीडि़त
अधिवक्ता को न्याय दिलाया जाए।

Comments (1)

  1. Number of hospital admissions per month, in each year analysed April to March misoprostol for sale Whoever made the comment that infertility is from STD s and abortion you better do some research on infertility

Comment here