सांसद और विधायक के शर्मनाक रवैया
गुरुग्राम, चुनावी समर में एक बार फिर शिवानी का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। जो राजा की मुश्किलें बढ़ा सकता है। जी हां, पिछले लगभग 10 महीने से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे शिवानी के परिवार वालो का कहना है कि यहां के सांसद और विधायक के शर्मनाक रवैया है कि आज तक उनकी बेटी का कोई पता नही लग पाया है। इसी धरने पर जनसंघ के प्रतियाशी एडवोकेट प्रवीण यादव पहुंचे तो सत्ताधरियों के प्रति आंदोलनकारियों का गुस्सा उफान पर आ गया। बड़े ही भावपूर्ण व रोष में बताया कि मोहनपुर की नाबालिग लड़की शिवानी के बारे में कोई भी सुध लेने वाला नही है। उनका परिवार इतने लंबे समय से दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। शासन – प्रशासन, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक भी गुहार लगाने का कोई फायदा नही हुआ। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक नारा है। जमीनी स्तर की हकीकत कुछ और ही बयान करती है। इसी गम्भीर मुद्दे को लेकर आगामी 28 अप्रेल को एक महापंचायत का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमे बहुत बड़े बड़े निर्णय होने की उम्मीद है। लेकिन इन चुनावों में राव इंद्रजीत के बहिष्कार का संकेत साफ साफ दे दिए गए है। जिसका चुनाव परिणाम में एक बड़ा असर दिखाई दे सकता है। जो भी होगा वक्त बताएगा। परन्तु एक नाबालिग बेटी का इस तरह अपहरण होना देश की बेटियों की सुरक्षा के प्रति प्रशासन की सजगता पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।
Comment here