थोड़ी सी बारिश ने डूबो दिया गुडगाँव
गुरुग्राम। मंगलवार की प्रात: हुई थोड़ी सी बारिश ने एक बार फिर से शहर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा कर रख दी। शहर के अधिकांश आवासीय क्षेत्रों मे जहां क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा, वहीं शहर के मुख्य अग्रसेन चौक से लगते राजकीय बाल विद्यालय के पास जलभराव देखा गया। ऐसा ही नजारा महावीर चौक व एमजी रोड स्थित आईटीआई चौक, एसबीआई बैंक, डीएचबीवीएन कार्यालय के समक्ष रोड पर जलभराव की समस्या रही। दोपहिया वाहनों चालकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। क्योंकि जलभराव के साथ-साथ रोड में भी गहरे-गहरे गड्ढे हैं। उन गड्ढों में उनके वाहन फंसते दिखाई दिए। एमजी रोड पर आईटीआई व महिला महाविद्यालय तथा अन्य प्रतिष्ठान भी स्थित हैं। छात्र-छात्राओं को भी जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। छात्राओं का कहना है कि प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाले गुरुग्राम की हालत अब दयनीय हो गई है। इसकी हालत की तुलना यदि ग्रामीण क्षेत्र से भी की जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है। यातायात बाधित रहा।