गुडग़ांव, पिछले कई दिनों से सूर्य की तपिश बढ़ती ही जा
रही है। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी अवश्य हुई, लेकिन खुलकर बारिश नहीं हो
सकी। जिससे उमस और बढ़ गई है। लोगों को न तो दिन मे और न ही रात्रि में
गर्मी से राहत मिल रही है। पिछले 2 दिनों में भी तापमान 40 डिग्री
सेल्सियस के ऊपर ही रहा। सोमवार को भी शहर का अधिकतम तापमान जहां 40
डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा बताया जा रहा है,
लेकिन बारिश होने की संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं। हालांकि रोजाना आसमान
में बादल अवश्य उमड़ते हैं, लेकिन बारिश नहीं होती। यदि होती भी है तो
बहुत ही हल्की और वह भी 5-10 मिनट की, जिससे उमस और बढ़ रही है। उमस ने
लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। जानकारों का कहना है कि अभी मानसून की
बारिश नहीं होगी। इसके लिए 3-4 दिन और इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान
हल्की बूंदाबांदी तो अवश्य हो सकती है, लेकिन तेज बारिश अभी नहीं हो
पाएगी। हल्की बूंदाबांदी से उमस और बढ़ेगी तथा लोगों को परेशान कर रखेगी।
जानकारों का यह भी कहना है कि मानसून अभी पंजाब व आस-पास के क्षेत्रों
में सक्रिय है। शीघ्र ही उसकी दिशाओं में बदलाव होगा तो हल्की-फुल्की
बारिश आ सकती है। साईबर सिटीवासियों को मानसून की बारिश के लिए 3-4 जुलाई
तक प्रतीक्षा करनी होगी। सोमवार को भी शहरवासी गर्मी से बेहाल दिखाई दिए।
हालांकि अपराह्न आसमान में बादल छाए अवश्य रहे, लेकिन लोगों को गर्मी से
राहत नहीं मिल सकी। दोपहर में सडक़ें सुनसान दिखाई दी।
Comment here