गुरुग्राम, कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए आर्थिक संकट
से उबरने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है। हालांकि कोरोना ने फिर से
लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है। आर्थिक तंत्र को मजबूत करने के
लिए केंद्र व प्रदेश सरकार प्रयासरत हैं। विभिन्न प्रतिष्ठान भी इस संकट
से उबरने के प्रयास में लगे हैं और उपभोक्ताओं को उनकी पसंद के उत्पाद भी
उपलब्ध कराने में जुटे हैं, ताकि आर्थिक मंदी से उबरा जा सके। इसी क्रम
में शिशुओं को स्वस्थ रखने के लिए उत्पाद बनाने वाली ऑल्टर प्रतिष्ठान ने
कुदरती तत्वों से भरपूर बेवी केयर प्रॉडक्ट्स बाजारों में उपलब्ध कराए
हैं। प्रतिष्ठान की सुरभि व अर्नब गुप्ता कहना है कि वर्ष 2019 में
प्रतिष्ठान ने इस दिशा में कार्य शुरु किया था। उनके उत्पादों की मांग
बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि बेवी को स्वस्थ रखने के लिए कुदरती
तत्वों से युक्त उत्पादों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। बच्चों के लिए
स्किन केयर व शुद्ध आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर नारियल का तेल, तुलसी,
नींव, अश्वगंधा के तत्वों से युुक्त बेवी लव लॉन्च किया है। उनका कहना है
कि बच्चों को कुदरती तत्वों से भरपूर उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए,
जो उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं।
Next, small instruments are inserted through the hysteroscope to surgically correct the problem buy priligy in the us