गुडग़ांव, भारत एक अग्रणी किफायती, उच्च प्रौद्योगिकी,
दूर संचार और प्रौद्योगिकी उपकरण आपूर्ति कर्ता के तौर पर चीन का स्थान
ले सकता है। इसे सरकार की ओर से पर्याप्त प्रोत्साहन व सुविधा मिल सके,
ताकि विश्व बाजार में वैश्विक कंपनियों के साथ भारत प्रतिस्पर्धा कर सके।
यह कहना है टेक मंहिद्रा के प्रबंध निदेशक व सीईओ सीपी गुरनानी, सीओएआई
के महानिदेशक राजन मैथ्यू एवं दिनेश त्यागी का जो उन्होंने द फॉरेन
कॉरेस्पोंडेंट क्लब ऑफ साउथ एशिया (एफसीसी) द्वारा प्रधानमंत्री के
आत्मनिर्भरता अभियान पर वेबिनार के आयोजन में कही। उनका कहना है कि
आत्मनिर्भर भारत का यह अर्थ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से मुंह मोडऩा नहीं
है। वास्तव में हम आपूर्ति श्रृंखला में अग्रणी स्थान हासिल कर
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को सुगम बनाना चाहते हैं। आत्मनिर्भर भारत को
हकीकत बनाने में सरकार को देना होगा। सरकार ने देशवासियों को नींद से जगा
देने वाला आह्वान आत्मनिर्भरता के रुप में किया है। देश में प्रतिभाओं की
कोई कमी नहीं है, जरुरत है तो उन्हें सहयोग देने की।
Comment here