NCRदेशराज्य

प्रदेश सरकार ने एचटेट की मान्यता अवधि अभी नहीं है बढ़ाई सर्व कर्मचारी संघ ने 5 को धरना प्रदर्शन करने का लिया है निर्णय

गुडग़ांव, एचटेट की मान्यता बढ़ाने के लिए एचटेट
उत्तीर्ण किए हुए उम्मीदवारों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई हुई है।
उनकी एचटेट की अवधि जुलाई माह में ही समाप्त होने जा रही है। ऐसे
उम्मीदवारों ने गुहार लगाई थी कि एचटेट की मान्यता की अवधि 7 वर्ष से
बढ़ाकर 10 वर्ष कर दी जाए। अभी प्रदेश सरकार ने उनकी गुहार पर कोई निर्णय
नहीं लिया है। प्रदेश के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्व
कर्मचारी संघ ने एचटेट की अवधि को लेकर आगामी 5 अगस्त को प्रदेश के सभी
जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। संघ के
प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लाम्बा का कहना है कि पिछले 8 वर्ष से प्रदेश सरकार
जेबीटी शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही है। एचटेट पात्रता की मान्यता वर्ष
2018 तक 5 वर्ष की थी, जिसे एचटेट उम्मीदवारों के आग्रह पर 2 वर्ष बढ़ा
दिया गया था, लेकिन इस दौरान भी प्रदेश सरकार ने जेबीटी शिक्षकों की
भर्ती के लिए कोई कार्यवाही नहीं की और बढ़ाए गए 2 वर्ष की अवधि भी
व्यर्थ ही साबित हुई। यदि अवधि नहीं बढ़ाई जाती है तो इन उम्मीदवारों में
से ऐसे बहुत से उम्मीदवार भी हैं जिनकी एचटेट में बैठने की आयु सीमा भी
समाप्त हो चुकी है। उनका कहना है कि प्रदेश में पहले से ही शिक्षकों के
हजारों पद खाली पड़े हैं। सरकार को ऐसे पदों पर एचटेट पास किए
उम्मीदवारों को नियुक्त करना चाहिए।

Comment here