गुडग़ांव, सूरज की तपिश ने लोगों को बेहाल कर रखा हुआ है।
पिछले 2-3 दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर
साईबर सिटीवासी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं उन्हें दूसरी ओर
बढ़ती गर्मी के प्रकोप का भी सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को प्रात:
से ही गर्मी से अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया था। राहगीरों को
पसीने-पसीने करने वाली भीषण गर्मी ने परेशान कर रख दिया। दिन का अधिकतम
तापमान जहां 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी 29
डिग्री सेल्सियस बताया गया है। गर्मी के कारण शहर की सडक़ों व शहर के
मुख्य सदर बाजार में आवागमन पर भी असर पड़ा है। अपराह्न एकाएक आसमान में
बादल छाने शुरु हो गए। ऐसा लग रहा था कि मानों आंधी-तूफान आने वाला है,
लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आसमान में बादल छाने से बढ़ती गर्मी में थोड़ी राहत
साईबरसिटी वासियों ने महसूस की।

https://t.me/s/beEfCASiNo_OffICiALS