NCRदेशराज्य

पौधारोपण की कर रोपित किए गए पौधों की करें देखभाल भी : सीताराम सिंघल

गुडग़ांव, मानूसन का मौसम आते ही विभिन्न सामाजिक व
धार्मिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
किया जाता रहा है। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने व बढ़ते प्रदूषण से
मुक्ति दिलाने के लिए पौधारोपण कार्य को बड़ा ही महत्व दिया जा रहा है।
शुक्रवार को हीरो होण्डा चौक क्षेत्र में भाजपा शीतला मंडल के अध्यक्ष
सीताराम सिंघल ने अर्क जोनिया का पौधा रोपित किया। उनका कहना है कि इस
जाति का पौधा तेजी से बढ़ता है और अच्छी छाया व खुशबू वाले फूल भी देता
है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे जितने भी पौधे रोपित
करें, उनकी देखभाल का जिम्मा अवश्य लें, ताकि रोपित किए गए पौधे बढ़
सकें। उनका मानना है कि बड़ी संख्या में पौधारोपण तो कर दिया जाता है,
लेकिन पौधारोपण के बाद इन पौधों की देखभाल करने के लिए कोई भी नहीं आता।
पौधारोपण जहां एक परमार्थ का कार्य है, वहीं पौधे प्रदूषण रोकने में भी
समर्थ होते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि मानसून शुरु हो रहा है,
जिस क्षेत्र में खाली जगह उपलब्ध है वहां पर पौधारोपण अवश्य करें और
रोपित किए गए पौधों की समय-समय पर देखभाल भी करें।

Comment here