NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

पैशनधारकों को सामाजिक पैंशन का भुगतान कर रहे हैं डाकघर

गुडग़ांव प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धजनों, दिव्यांगों,
विधवाओं को दी जाने वाली सामाजिक पैंशन का लाभार्थियों को नियमित रुप से
भुगतान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन के चलते पैंशनधारकों
को ये सुविधा दी हुई है कि वे 3 माह की इक_ी पैंशन भी प्राप्त कर सकते
हैं। सरकार ने यह छूट इसलिए दी थी कि ताकि लोग कोरोना के चलते बैंकों व
पोस्ट ऑफिस में न जाएं। सैक्टर 4 स्थित उप डाकघर में सामाजिक पैंशन का
भुगतान आने वाले लाभार्थियों को किया जा रहा है। डाकघर के डाकपाल का कहना
है कि अप्रैल माह तक की पैंशन का भुगतान किया जा रहा है। जो भी पैंशनधारक
स्वयं अपने संदेशवाहक के माध्यम से पैंशन प्राप्त करना चाहते हैं, उनको
पैंशन का भुगतान नियमित रुप से किया जा रहा है। वीरवार को भी कुछ
पैंशनधारक अपने संदेशवाहक के माध्यम से या स्वयं ही पैंशन लेने के लिए
डाकघर पहुंचे। सामाजिक दूरी का पूरा पालन करते हुए लोग डाकघर में दिखाई
दिए। डाकपाल का कहना है कि पैंशनधारकों को प्राथमिकता के आधार पर पैंशन
का भुगतान कराया जा रहा है और सामाजिक दूरी का पालन कराने का उनसे आग्रह
कर रहे हैं।

Comment here