गुडग़ांव, वामपंथी दलों के संयुक्त आह्वान पर वीरवार को
तेल उत्पादों पर लगाए गए शुल्क घटाने और पेट्रोल-डीजल आदि के दामों में
जनता को राहत देने की मांग को लेकर मिनी सचिवालय पर रोष प्रदर्शित किया
गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कामरेड मुरली कुमार, एसएल
प्रजापति, रामकरण पासवान, सतबीर सिंह, ऊषा सरोहा आदि ने कहा कि केंद्र
सरकार जनता की आजीविकाओं को खत्म करने पर तुली हुई है। पूरा देश कोरोना
वायरस के प्रकोप से दुखी है और सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाती
जा रही है। डीजल पेट्रोल से आगे निकल गया है, जिससे दैनिक जीवन में
इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं भी महंगी हो गई हैं। पेट्रोलियम उत्पादों पर
उत्पाद शुल्क में कमी की जाए, ताकि आम जनता राहत की सांस ले सके। सरकार
को कोरोना के समय जनता का साथ देना चाहिए, न कि उन पर जरुरत से अधिक
आर्थिक बोझ डाल दिया जाए। प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे।
धरना प्रदर्शन में श्रमिक नेता अनिल पंवार, कंवरलाल यादव, धर्मवीर,
राजेंद्र सरोहा, योगेश कुमार, अधिवक्ता विनोद भारद्वाज, ईश्वर नास्तिक,
प्रवीर भट्टाचार्य आदि भी शामिल रहे।
Comment here